- चार जिलों का प्रशासन विमान की खोजबीन में जुटा
- एटीसी से संपर्क कटने के पहले चांडिल की ओर दिखा लोकेशन
- हाईलेवल वीसी में अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर की चर्चा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : सोनारी एयरपोर्ट से सोमवार की सुबह उड़ान भरा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान लापता हो गया है. उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद ट्रेनी विमान का एटीसी (एयरपोर्ट कंट्रोल सेंटर) से संपर्क कट गया. इसके बाद से विमान का कोई लोकेशन नहीं मिल पाया है. लापता होने से पहले विमान का अंतिम लोकेशन चांडिल एवं पुरुलिया (प. बंगाल) के अयोध्या हिल की ओर दिखा. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सरायकेला-खऱसावां एवं पुरुलिया जिला प्रशासन से विमान की खोज में मदद मांगी. इसको लेकर तीनों जिलों के वरीय अधिकारियों ने आपस में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की तथा रेस्क्यू ऑपरेशन पर चर्चा की. हालांकि बोकारो जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी को भी अलर्ट पर रखा गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जिले में किसान मजदूर हितार्थ संगठन की कमी – लागुरी
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सोनारी एवं रांची से चीफ पायलट भी जुड़े थे. उन लोगों ने विमान की पूरी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से साझा की. दूसरी ओर मीडिया में विमान के लापता एवं मलवा मिलने की खबरें प्रसारित होने पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले ट्रेनी विमान की एटीसी से सम्पर्क टूटने की सूचना है. लेकिन विमान का अब तक कोई स्पष्ट लोकेशन प्राप्त नहीं हुआ है. बिना पुष्टि के इस तरह की खबरें चलाना रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावित कर सकता है. जिला प्रशासन ने जनसाधारण से अपील की कि बिना पुष्टि विमान के लापता होने से जुड़ी खबरों को एक-दूसरे को फॉरवर्ड नहीं करें.
इसे भी पढ़ें : Chandil : नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
वहीं मीडिया से अपील की गई कि किसी स्रोत (स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारी) द्वारा पुष्टि के पश्चात ही घटनास्थल का नाम प्रसारित करें. ज्ञात हो कि सोनारी एयरपोर्ट से उक्त ट्रेनी विमान सुबह 11 बजे उड़ान भरा. 15 मिनट बाद ही उसका एटीसी से संपर्क कट गया. विमान के लापता होने की जानकारी होते ही कंट्रोल रूम से यह सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंची. उसके बाद विमान की सरगर्मी से खोजबीन शुरू हो गई. विमान में दो पायलट सवार थे. जिसमें एक ट्रेनी पायलट है.
[wpse_comments_template]