चांडिल : टुसू परब के उत्साह में खलल डाल रहा घना कोहरा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को अहले सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. दिन के दस बजे तक वातावरण कोहरे की आगोश में रहा. इसके बाद धीरे-धीरे वातावरण साफ होने लगा. दस बजे के बाद सूरज तो दिखाई दे रहे थे, लेकिन सूाज की कीरणें जमीन तक नहीं पहुंच रही थी. आसमान में बादल भी छाये हुए हैं और बारिश की संभावना भी बनी हुई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-a-dozen-youth-of-thakura-village-joined-youth-congress/">किरीबुरु

: ठकुरा गांव के दर्जन भर युवाओं ने थामा युवा कांग्रेस का दामन
बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से कोहरे के आवरण से ढाका रहा. घना कोहरा छाए रहने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी के लिए समय पर निकालने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के साथ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-polices-appeal-do-not-dial-401-on-your-mobile-you-can-become-a-victim-of-cyber-fraud/">झारखंड

पुलिस की अपील, मोबाइल में ना करें 401 डायल, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार

धीमी हुई वाहनों के पहिए की रफ्तार

घना कोहरा छाए रहने के कारण क्षेत्र में लगने वाले टुसू मेला भी प्रभावित हो रहा है. क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण टुसू परब के दौरान घना कोहरा लोगों के उत्साह में खलल डालने का काम कर रहा है. कोहरे के कारण किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरे उभरकर सामने आई हैं. कोहरे के कारण आलू की फस्ल को नुसकान पहुंचने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-criminals-opened-fire-in-keredari-coal-mines-also-beat-up-the-driver/">हजारीबाग

: केरेडारी कोल माइंस में अपराधियों ने की फायरिंग, ड्राइवर को भी पीटा
वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी बुधवार को सुबह आठ बजे तक शून्य दृश्यता की स्थिति बनी हुई थी एवं आसमान से ओस की हल्की बूंदे टपकती महसूस हो रही थी. टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 और टाटा-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर वाहन चलाना पड़ रहा था. [wpse_comments_template]