चांडिल : मानीकुई जंगल में हाथियों ने जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण

Chandil (Dilip Kumar)जंगली हाथियों का एक झुंड चांडिल प्रखंड के मानीकुई के पास स्थित जंगल में अपना डेरा जमा लिया है. हाथियों का झुंड गुरुवार की शाम से रात तक चांडिल से कांड्रा की ओर जाने वाली सड़क किनारे जमा हुआ था. हाथियों के पहुंचने के बाद ग्रामीण व उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीर भयभीत हैं. वहीं शाम के वक्त मानीकुई के तीखा मोड़ के पास सड़क के किनारे पहुंचे एक हाथी को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की अपील को दरकिनार करते हुए लोग जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/asi-dies-of-heart-attack-in-deoghar/">देवघर

में हार्ट अटैक से एएसआई की मौत

शाम ढलने के बाद आवागमन से डरते हैं लोग

चांडिल-कांड्रा और चौका-कांड्रा सड़क पर शाम ढलने के बाद आवागमन करने से लोग अब डरने लगे हैं. दोनों सड़कों के बीच स्थित जंगलों में आए दिन हाथियों का झुंड विचरण करते देखा जा रहा है. शाम होते ही हाथियों का झुंड जंगल से नीचे उतरने लगता है. कभी-कभी हाथियों का झुंड सड़क पार करने के दौरान वाहनों पर हमला कर देते हैं. भोजन-पानी की तलाश में हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश करते हैं और कभी-कभी जान-माल को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों के साथ सड़कों पर आवागमन करने वाले भयभीत हैं. [wpse_comments_template]