Deoghar: देवघर में पोस्टेड एएसआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक एएसआई दरोगी सिंह वर्तमान में देवघर जिले में पोस्टेड थे और ट्रेंनिग कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान ही अचानक दरोगी सिंह की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. इसी दौरान देवघर से रांची जाने के क्रम में गिरिडीह बेंगाबाद टोल टैक्स के पास उनकी तबीयत और बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मृतक एएसआई मूल रूप से गिरिडीह जिला के गावां थाना इलाके के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु : DMK मंत्री बालाजी से जुड़े परिसरों पर आयकर की रेड, कार्यकर्ताओं और आईटी अधिकारियों के बीच झड़प की खबर


