Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ प्रखंड के
देवलटांड में राधारानी हरि संकीर्तन समिति की ओर से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया
है. 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले संकीर्तन को लेकर बुधवार को सुबह कलश यात्रा निकाली
गई. जिलिंगआदर स्थित
करकरी नदी घाट से
देवलटांड राधारानी मंदिर तक निकाले गए कलश यात्रा में
बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल
हुए. हरिनाम और भजनों के
धून पर थिरकते लोग कलश यात्रा के दौरान राधा-गोविंद के जयकारे लगा रहे
थे. इसे भी पढ़ें : जेल">https://lagatar.in/prem-prakashs-holi-will-be-spent-in-jail-no-bail-from-sc-at-present/">जेल
में ही बीतेगी प्रेम प्रकाश की होली, SC से फिलहाल बेल नहीं अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर
देवलटांड समेत आसपास के क्षेत्र में उत्साह का माहौल
है. यहां प्रतिवर्ष निश्चित तिथि पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा
है. होली के दिन संकीर्तन का समापन होने के कारण पूरा गांव एक साथ मिलकर होली भी मनाते
हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-as-soon-as-the-exams-were-over-the-children-of-kv-meghahatuburu-played-holi/">किरीबुरु
: परीक्षा खत्म होते ही केवी मेघाहातुबुरु के बच्चों ने खेली होली शामिल होंगे छह संकीर्तन मंडली
अखंड हरिनाम संकीर्तन के तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शाम सात बजे
गंधाधिवास होगा. इसके बाद गुरुवार 21 मार्च से अखंड हरिनाम का जाप प्रारंभ
होगा. तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन में 23 मार्च को जागरण रात्रि
होगा. इसके बाद 24 मार्च रविवार को हरिनाम संकीर्तन का समापन
होगा. इस वर्ष हरिनाम संकीर्तन का जाप करने छह संकीर्तन मंडली शामिल हो रहे
हैं. इनमें पश्चिम बंगाल के सालडीह
बराबाजार के सुनील दास गोस्वामी, पोरसा,
बराबाजार के सुधीर दास गोस्वामी,
तिगड़ा के
अरूण दास गोस्वामी, पटमदा, लावा के गोपाल दास गोस्वामी,
चौड़ा के गौरांग दास गोस्वामी और
तिलाईपिड़ी के
नगेन दास गोस्वामी का मंडली शामिल
हैं. [wpse_comments_template]