: करीम सिटी कॉलेज में समारोहपूर्वक मनी कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती
चांडिल : विद्या विकास समिति के जमशेदपुर विभाग के प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न
Chandil (Dilip Kumar) : नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को विद्या विकास समिति के जमशेदपुर विभाग के विभाग स्तरीय प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जमशेदपुर विभाग के बागबेड़ा, मुसाबनी, चांडिल, चाईबासा, जगन्नाथपुर, सरायकेला और घाटशिला संकुल के लगभग 50 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी, सरायकेला संकुल संयोजक रामनाथ आचार्य और जमशेदपुर विभाग के प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kabiguru-rabindranath-tagores-birth-anniversary-celebrated-at-karim-city-college/">जमशेदपुर
: करीम सिटी कॉलेज में समारोहपूर्वक मनी कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती
: करीम सिटी कॉलेज में समारोहपूर्वक मनी कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती