- मतदाता सूचना पर्ची वितरण का किया निरीक्षण
: सी-विजिल एप पर करें शिकायत, जल्द होगी कार्रवाई
अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता
मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था. स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था. बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें : स्क्रूटनी">https://lagatar.in/after-scrutiny-27-candidates-are-in-fray-from-ranchi-lok-sabha-nomination-of-6-candidates-canceled/">स्क्रूटनीके बाद रांची लोकसभा से 27 प्रत्याशी मैदान में, 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट
बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताआें को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nomination-of-three-candidates-canceled-due-to-investigation/">धनबाद: जांच में तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
चांडिल : गांव, गरीब, किसान, युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार : संजय
- जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता से मिले सांसद, वादा कर मांगा समर्थन
के बाद रांची लोकसभा से 27 प्रत्याशी मैदान में, 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द इसके साथ ही रेलवे से जुड़ी अधिकांश समस्याओं का समाधान कराया. चांडिल स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ा गया. अब चांडिल स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन बनेगा. सांसद ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी उन्होंने प्रयास किया. डैम निर्माण कार्य की सीबीआई जांच के लिए उन्होंने सदन में मांग भी किया. कई बार इस मसले पर सवाल उठाए. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nomination-of-three-candidates-canceled-due-to-investigation/">धनबाद
: जांच में तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
भ्रष्टाचार में लिप्त है राज्य सरकार
सांसद संजय सेठ ने कहा कि गांव, गरीब, किसान व युवा के लिए मोदी सरकार समर्पित है. झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है. गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. क्या हुआ, नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे, उसका क्या हुआ. झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गांव, गरीब, किसान, युवा के साथ धोखा करने का काम किया है. झारखंड में लूट तंत्र की सरकार चल रही है. जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के सरकार के एक मंत्री के अप्त सचिव के घर से रुपए बरामद हुए हैं यह झारखंड को फिर से शर्मसार किया है. झारखंड के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-a-letter-to-cm-champai-and-said-it-is-serious-to-receive-the-letter-from-chief-secretary-in-ed-raid/">बाबूलालने CM चंपाई को पत्र लिख कहा – ED रेड में मुख्य सचिव का पत्र मिलना गंभीर झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में है. उनके अधिकारी मनी लांड्री के केस में जेल में है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को साल में छह हजार रुपए देती है. झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तो किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपए दिया जाता था. जैसे ही गठबंधन की सरकार आई, इस स्कीम को तुरंत बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-pickup-vehicle-along-with-cattle-seized-two-smugglers-arrested/">हजारीबाग
: मवेशी समेत पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
जनता दे समर्थन तो सारी समस्याओं का करेंगे समाधान
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मतदाताओं से समर्थन मांगा ताकि वे सारी समस्याओं का समाधान कर सके. इस दौरान लोगों ने सांसद को कई स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. मतदाताओं ने स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा, उच्च व तकनीकि शिक्षा, सिंचाई समेत कई मूलभूत व बुनियादी समस्याएं विकराल रूप धारण किया हुआ है. मुआवजा और समुचित पुनर्वास के अभाव में चांडिल डैम के विस्थापित दर-दर की ठोकरें खा रहे है. चुनाव के दौरान लोगों को दिवा स्वप्न दिखाए जाते हैं और चुनाव के बाद उसे भूल जाते हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-ajsu-leaders-paid-tribute-to-binod-babu-by-wearing-shoes-people-in-anger/">धनबाद: भाजपा-आजसू नेताओं ने जूता पहन बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि, लोगों में उबाल ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को स्थानीय स्तर से अपनी उपलब्धियों को बताना चाहिए. इस दौरान उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, भाजपा के ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार, ईचागढ़ विधान सभा संयोजक मधुसुदन गोराई, सह संयोजक सारथी महतो, देवाशीष राय, भूषण मुर्मू, राजेन सिंह मुंडा, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]