Chauparan, Hazaribagh: चौपारण पुलिस गौ तस्करों के विरुध लगातार अभियान चला रही है. आज भी मवेशी समेत पिकअप वाहन को जब्त किया गया. इस संबंध मे चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में बंगाल से जानवरों को क्रूरता पूर्वक लोडकर बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया. चोरदाहा चेकपोस्ट पर पिकअप वाहन को रूकने का इशारा करने पर वाहन का चालक गाड़ी को पीछे ही रोक दिया. वाहन से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर दोनों को पकड़ा गया. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. वहीं वाहन में चार मवेशी लदे हुए थे. वहीं गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि निलेश कुमार रंजन, सअनि मनोज कुमार सिंह सहित चौपारण थाना सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-two-robbers-who-looted-pedestrians-arrested/">लातेहार
: राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार [wpse_comments_template]

हजारीबाग : मवेशी समेत पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
