VIP मूवमेंट को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, वाहन चालकों से सतर्कता की अपील

Ranchi :  10 जुलाई को होटल रेडिशन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य गणमान्य वीआईपी और वीवीआईपी शामिल होंगे. इस अवसर पर रांची शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निम्न यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

 

1.    सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

2.    छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं परिचालन सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा शाम 04:00 बजे से रात 07:00 बजे तक वर्जित रहेगा.

3.    बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का प्रवेश और परिचालन सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक निषिद्ध रहेगा.

4.    बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज (नीचे चौक तक) केवल कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा.

5.    कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरीय पदाधिकारियों के वाहन, होटल रेडिशन ब्लू की पार्किंग में स्थानाभाव के कारण, होटल के पीछे पार्क किए जाएंगे.

6.    जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारियों को छोड़कर, अपने वाहनों की पार्किंग   रांची जल संसाधन परिसर या रांची क्लब पार्किंग एरिया में करेंगे.   

7.    जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी अपने वाहनों की पार्किंग फिरायालाल मैदान में करेंगे.

 

वहीं आवश्यकतानुसार, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अन्य मार्गों को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है. वाहन चालकों से अपील है कि वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.