चिराग पासवान की पशुपति पारस को सलाह, गठबंधन से ग्रीन सिग्नल मिले, तभी हाजीपुर सीट से दावा करें

Patna :  आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. पक्ष और विपक्ष के नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. ऐसे में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बीच भी अक्सर घमासान होता है. इस बीच भतीजे ने अपने चाचा को सलाह दी है. चिराग ने कहा कि हाजीपुर से चुनाव लड़ना है तो गठबंधन के भीतर बात करें, ना कि बाहर. वहां से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही हाजीपुर सीट के लिए दावा करें. (पढ़ें, Breaking">https://lagatar.in/eds-second-summons-to-cm-hemant-soren-asked-to-appear-on-august-24/">Breaking

: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का दूसरा समन, 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा)

गठबंधन ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का दिया अधिकार

चिराग पासवान ने कहा कि दो घटक दलों द्वारा एक सीट को लेकर खींचतान करना सही नहीं है. इससे जनता के बीच गठबंधन की स्थिति गलत नजर आती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में जाने से पहले सभी मुद्दों पर बात कर ली है. गठबंधन ने अधिकार दिया है, तभी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने और जीतने का दावा कर रहा हूं. चाचा के आरोप को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो वो चाचा पर पलटवार करने से बचते नजर आये. कहा कि मेरा संस्कार नहीं है कि मैं उनको पलट कर जवाब दूं. वो मेरे चाचा है और उनका मुझ पर पूरा हक है. अगर मैं गलत कर रहा हूं तो मुझ पर हाथ भी उठा सकते हैं. कहा कि मैं बस अपने चाचा की नीतियों का विरोध करता हूं, उनकी बातों का नहीं है. इसे भी पढ़ें : राजनीति">https://lagatar.in/ruckus-in-politics-questions-to-each-other/">राजनीति

का बवाल, एक-दूजे से सवाल
[wpse_comments_template]