इससे पूर्व कानून मंत्री किरन रिजिजू ने CJI को पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध किया था. खबर है कि रिजिजू ने 3 अगस्त को पत्र लिखा था, जो देर शाम चीफ जस्टिस कार्यालय को मिला था. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-hemant-sorens-case-in-eci-on-august-basants-hearing-on-12/">BREAKINGChief Justice of India NV Ramana today recommends Justice UU Lalit`s name as his successor. Justice Lalit to become the 49th CJI. Chief Justice Ramana is retiring this month. pic.twitter.com/AfJJc8652V
">https://t.co/AfJJc8652V">pic.twitter.com/AfJJc8652V
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1555068974903152641?ref_src=twsrc%5Etfw">August
4, 2022
: ECI में हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई 8 अगस्त को, बसंत की सुनवाई 12 को
सीजेआई के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है
परंपरा है कि सेवानिवृति से लगभग एक माह पहले चीफ जस्टिस बंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कानून और न्याय मंत्रालय के माध्यम राष्ट्रपति को भेजते हैं. अधिकतर मामलों में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश (नंबर दो) का नाम ही लिफाफे में होता है. बता दें कि सीजेआई के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु संविधान के तहत 65 वर्ष निर्धारित है. इसे भी पढ़ें : जंग">https://lagatar.in/war-sound-china-laid-siege-to-taiwan-america-also-sent-warship-uss-ronald-reagan/">जंगकी आहट : चीन ने ताइवान की घेराबंदी की, अमेरिका ने भी भेजा युद्धपोत USS Ronald Reagan