सीएम हेमंत पहुंचे क्यूरेस्टा अस्पताल, हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का हालचाल जाना

Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन ने आज क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचकर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टर्स से उन्हें दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली.  हेमंत सोरेन ने मरांग बुरु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. 

 

झारखंड में जल्द खुलेगा न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर

मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में जल्द ही Neuro Rehabilitation Centre की स्थापना की जाएगी, ताकि न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि दिशोम गुरु जल्द हमारे बीच स्वस्थ लौटेंगे. 

 

विमल लकड़ा की सेहत में हो रहा सुधार

डॉ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विमल लकड़ा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और अगले तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं, लेकिन उनकी स्थिति संतोषजनक है. डॉ संजय कुमार ने सीएम की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. 

 

करीब एक माह से अस्पताल में हैं भर्ती

बता दें कि विमल लकड़ा करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार, वे सिमडेगा स्थित अपने पैतृक गांव में खेत में काम करने के दौरान गिरकर बेहोश हो गये थे. जिसके बाद उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. इसके बाद रांची के  क्यूरेस्टा अस्पताल में उनको भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उनके सिर में खून के थक्के जम गये हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.