Jamshedpur : आठ नवंबर 2021 को नोटबंदी का पांचवा साल होने पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने सोमवार को काला दिवस मनाया. उन्होंने एग्रिको गोलचक्कर पर संध्या 5:00 बजे कहा कि मोदी सरकार द्वारा गलत फैसले लेकर पूरी जनता को परेशान और ठगने का काम किया गया. नोटबंदी से बड़े-छोटे व्यापारी, आम जनता को काफी नुकसान झेलना पड़ा. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था आम जनता जानना चाहती है कि मोदी काला धन कब लाएंगे. कार्यक्रम में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कार्यक्रम में गुरदीप सिंह, सत्यम सिंह, नीरज सिंह, भवानी सिंह, धीरज सिंह, नीरज साहू, बिपिन बिहारी, कुलदीप सिंह, राहुल, राजीव यादव, अभिषेक मुखी, अमित भारती, रोशन आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]