Patna : बिहार में छठ महापर्व काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी दौरान पटना के बेऊर जेल में बंद कैदियों ने भी छठ करने का फैसला किया है. इस साल बेऊर जेल में बंद 14 महिला और 9 पुरूष कैदी छठ करेंगे. जिसे लेकर जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी है. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाय-खाय, खरना आदि की भी व्यवस्था की है.
इसे भी पढ़ें – नोटबंदी के पांच साल पूरे, डिजिटल लेनदेन में हुआ इजाफा, लेकिन नोटों का चलन नहीं हुआ कम
बेऊर जेल के 23 कैदी करेंगे छठ पूजा
जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेऊर जेल के 23 कैदी छठ पूजा करेंगे. इसमें 14 महिलाएं व नौ पुरुष बंदी शामिल हैं. महिला बंदियों में अंजली देवी, सुलेखा, ममता देवी, पंचाली, आभा, रिम्पी कुमारी, सीमा, सुखिया बिंद, राधा देवी, गीता देवी, इंदु, ज्योति, पिंकी, शिला व सुनीता देवी शामिल हैं. पुरुष बंदियों में गिरीश शंकर बिंद, संजय राय, राज कुमार राय, अखिलेश साह, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचु राय व विमल साव शामिल है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग के बड़कागांव-गिद्दी में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार शुरु
छठ घाटों पर दो करोड़ 41 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है
बता दें कि पटना और उसके आस-पास के छठ घाटों पर करीब दो करोड़ 41 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है. यह राशि सहायक अनुदान से स्वीकृति दी गयी है. दो करोड़ 41 लाख रुपये से छठ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग, वाच टावर, चेंजिंग रूम, यात्री शेड, कंट्रोल रूम, अस्थायी शौचालय, चापाकल एवं अन्य कार्य किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें – 112 नंबर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आला अधिकारियों की उड़ी नींद
Leave a Reply