रामगढ़ : कांग्रेस जिला अध्यक्ष से अमर्यादित व्यवहार मामले में कांग्रेस पार्टी ने की बैठक

Ramgarh : रामगढ़ के स्थानीय साहू धर्मशाला में जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया तथा संचालन जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी एवं संजय साव ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शाहजदा अनवर उपस्थित हुए.

 

बैठक में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से उपायुक्त रामगढ़ के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के प्रति किए गए अमर्यादित व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा कहा गया के उपायुक्त के द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाना बिल्कुल सही नहीं है.

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया जाएगा. रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने कहा कि हर हाल में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवम कार्यकर्ताओं का मान सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा.

 

जरूरत पड़ने पर सरकार के स्तर पर इस मामले को रखने का काम करूंगी. बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि इस मामले पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया जाएगा और अगर जान बूझकर इस तरह के घटना जिले में अधिकारियों द्वारा की जाएगी तो आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जाएगा.

 

बैठक में प्रदेश सचिव सी पी संतन, बजरंग महतो, मुकेश यादव, धर्मराज राम, प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल, सागर महतो, दिगंबर गुप्ता, संतोष सोनी, नगर अध्यक्ष बलराम साहू, खोगेंद्र साहू, तारीके अनवर, राजकुमार यादव, अनिल मुंडा, साजिद हुसैन, समीर हुसैन, अनिल सिंह, बबीता देवी, मंजू जोशी, रीना देवी, नंदकिशोर बेदिया, गुप्तेश्वर मिश्र, मानिक पटेल, पवन महतो, झलकू बेदिया, संजय वर्मा, संजीव खंडेलवाल, दानिश कुरैशी, संजय नायक, विक्की वर्मा, मिस्टर आलम, रविंद्र मुर्मू, जवाहर प्रसाद, पिंटू नायक, विक्रम कांत वर्मा इत्यादि उपस्थित थे.