धनबाद में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज

Dhanabad : आगामी नगर निकाय चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने धनबाद में संगठनात्मक गतिविधियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मंगलवार को धनबाद प्रवास के दौरान एक संगठनात्मक बैठक में भाग लिया. यह बैठक निजी होटल ब्लेसिंग बेल हॉल में आयोजित की गई थी. बैठक में संगठन सृजन अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, अजय दुबे सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और निर्देश दिए कि सभी वार्डों एवं नगर इकाइयों में अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बहुत जल्द नगर निकाय चुनाव कराने जा रही है और ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी, चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की है ताकि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर सके.

 

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि केंद्र के कुछ फैसलों ने देश के कई राज्यों में संवैधानिक संकट उत्पन्न कर दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन यदि इसे लागू किया गया तो झारखंड भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहेगा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे को लेकर सजग और तैयार रहने का आह्वान किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.