कोरोना फिर हुआ बेकाबू, देश में 24 घंटे में मिले 17,073 नये मरीज, 21 लोगों ने गंवायी जान

LagatarDesk : देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नये मरीज मिले. जो रविवार की तुलना में 45.4 फीसदी ज्यादा हैं. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 94420 हो गयी. पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना मरीज की जान चली गयी. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,020 हो गयी.

रिकवरी रेट बढ़कर 98.57 फीसदी पर पहुंची

हालांकि राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में 15208 मरीज स्वस्थ हुए. अबतक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,27,87,606 हो गयी. बीते 24 घंटे में कुल 2,49,646 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अबतक 1,97,11,91,329 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. इसे भी पढ़े : सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-can-go-to-delhi-today-will-meet-home-minister-amit-shah-and-talk-about-jharkhand/">सीएम

हेमंत सोरेन आज जा सकते हैं दिल्ली, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रखेंगे झारखंड की बात

सिर्फ महाराष्ट्र से मिले 38.03 फीसदी नये मरीज मिले

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6493 नये मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इसके बाद केरल में 3378, दिल्ली में 1891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले हैं. नए केसों में 80.87 फीसदी इन पांच राज्यों में सामने आये. वहीं अकेले महाराष्ट्र से 38.03 फीसदी नये मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/the-glory-returned-in-the-stock-marketsensex-gains-605-points-wipro-top-gainer/">शेयर

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 605 अंकों की तेजी के साथ खुला, विप्रो टॉप गेनर [wpse_comments_template]