कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा बीजेपी के सांसद-विधायक, सत्ता पक्ष का कोई मंत्री-विधायक संक्रमित नहीं

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, दो बीजेपी सांसद, 4 बीजेपी विधायक और निर्दलीय विधायक सरयू राय कोरोना संक्रमित

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण हर रोज बढ़ता जा रहा हैं. सभी सरकारी विभाग और प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर तक कोरोना पहुंच चुका है. राजनीतिक दलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू तक संक्रमित हो चुकी हैं. झारखंड में कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता हैं.

बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी कोरोना पॉजिटिव हैं. धनबाद के विधायक राज सिन्हा, सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो, चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल भी कोरोना संक्रमित हैं. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय भी संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. बगोदर के पूर्व बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो भी संक्रमित हैं. बीजेपी के प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी संक्रमण की चपेट में हैं. मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू और मृत्युंजय शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय बंद, सिर्फ वर्चुअल मीटिंग

एहतियात बरतते हुए बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय को बंद कर दिया गया है. फिजिकल मीटिंग बंद कर दी गई है. पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं और उन्हें निर्देश दे रहे हैं. उधर प्रदेश में दूसरी राजनीतिक पार्टियां अभी संक्रमण से दूर हैं. कांग्रेस, जेएमएम, आजसू समेत दूसरे दलों के किसी बड़े पदाधिकारी या विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर नहीं है. कांग्रेस-जेएमएम के पदाधिकारियों ने बताया कि दूसरी लहर में पार्टी के नेता कोरोना संक्रमण से दूर हैं. हालांकी कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय खुला हुआ है. कोरोना से निपटने के लिए यहां कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है.

संक्रमित सांसद-विधायक चुनाव प्रचार कर लौटे हैं

बीजेपी के सभी कोरोना पॉजिटिव सांसद और विधायक चुनाव प्रचार कर लौटे हैं. अर्जुन मुंडा बंगाल से चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद संक्रमित पाये गये थे, वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, अमर बाउरी और नवीन जायसवाल मधुपुर में चुनाव प्रचार कर लौटे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत जेएमएम और कांग्रेस के कई विधायक भी मधुपुर में चुनाव प्रचार करने गये थे. सभी नेताओं को वापस लौटे 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अबतक इनमें से किसी नेता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

पहली लहर में कांग्रेस और जेएमएम को कोरोना ने पहुंचाया था नुकसान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता संक्रमित हो रहे हैं, जबकि पहली लहर में सरकार में शामिल जेएमएम और कांग्रेस के मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी संक्रमण का शिकार हुए थे. हेमंत सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इलाज के बाद सभी मंत्री ठीक हो गये, लेकिन हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया. टुंडी विधायक मथुरा महतो समेत कांग्रेस और जेएमएम के कई पदाधिकारी भी संक्रमित हुए थे.