CAG की रिपोर्टः तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- बिहार में भारी लूट और भ्रष्टाचार

Patna: होली खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीटर वार किया है. तेजस्वी ने मंगलवार को ताबड़तोड़ हमले के जरिए बता दिया है कि बिहार में अब फेस्टिवल मूड खत्म हो गया है. प्रदेश की राजनीति फिर से गरमाएगी. तेजस्वी ने सीधे-सीधे नीतीश कुमार से सवाल पूछा है. उन्होंने बिहार में लूट और भ्रष्टाचार की बोलबाला बताते हुए सरकार पर हमला बोला है. इसे भी पढ़ें- होली">https://lagatar.in/in-the-holi-milan-ceremony-the-bar-girls-danced-bjp-leader-and-former-minister-satyanand-batul-were-also-present/43535/">होली

मिलन समारोह में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सत्यानंद बाटुल भी रहे मौजूद

तेजस्वी ने कैग रिपोर्ट का दिया हवाला

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में भारी लूट और भ्रष्टाचार का माहौल है. प्रखंड कार्यालयों से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं. विभागों के अनुमानित बजट और वास्तविक व्यय में भारी अंतर होता है. तेजस्वी ने लिखा कि यह मैं नहीं बल्कि CAG की हर वर्ष की रिपोर्ट कहती है. समय मिले तो सीएम  को स्वयं विगत 10 वर्षों की CAG रिपोर्ट पढ़नी चाहिए. https://lagatar.in/the-car-collided-with-the-truck-in-the-back-two-brothers-died/43524/

https://lagatar.in/once-again-the-matter-of-shri-publication-came-in-the-meeting-of-municipal-corporation/43540/