बोकारो पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर

Bokaro : जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

बढोतरी हो रही है. इसको देखते हुए बोकारो">https://bokaro.nic.in/hi/">बोकारो

पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गयी. यहां 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा है. बोकारो पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से बोकारो के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के लिए यह खोला गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से होगा इलाज

बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से इसकी शुरुआत की गयी है. यदि कोई पुलिस अधिकारी या जवान कोरोना संक्रमित होते हैं, तो उनका यहां तुरंत इलाज हो सकेगा. कोविड केयर सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर सलाह देंगे. यहां 20 बेड की सुविधा है. साथ ही 14 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि बेड की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

राज्य में 24 घंटे में मिले 4169 नये मामले

झारखंड में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4169 नए मामले सामने आए हैं. लंबे समय के बाद मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 97 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6461 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 58106 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा अब 3853 पर पहुंच गया है. बोकारो में 24 घंटे में 192 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी है.