alt="" width="600" height="400" />
फेसबुक पोस्ट में जारी किया गया फोन नंबर
भाकपा माओवादी के पलामू के जोनल कमांडर सुभाष ने सुभाष राज नाम के फेसबुक आईडी से पोस्ट कर युवाओं को संगठन से जुड़ने का अपील कर रहा है. इतना ही नहीं नक्सली कमांडर सुभाष ने संपर्क के लिए 97035..2731 और 979..11406 नंबर भी जारी किया है. फेसबुक पोस्ट की कितनी सच्चाई है लगातार डॉट इन इसकी पुष्टि नहीं करती है.alt="" width="600" height="400" />
संगठन में शामिल होकर कमाये एक लाख रुपये
फेसबुक पर सुभाष राज नाम के आईडी से पोस्ट कर कहा गया है कि जो भी लड़का- लड़की हमारे संगठन में शामिल होना चाहते हैं वह संपर्क करें और एक लाख रुपये महीना कमाए. इसके अलावा फेसबुक में लिखा गया है कि लाल सलाम जिंदाबाद, पुलिसवालों मुर्दाबाद झारखंड के सीएम मुर्दाबाद.alt="" width="600" height="400" />
पुलिसिया अभियान को लेकर बंद का ऐलान
भाकपा माओवादियों के खिलाफ चल रहे पुलिसिया अभियान के विरोध में संगठन ने भारत बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी कर 26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है. माओवादियों ने लिखा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के नेतृत्व में पांच राज्यों के पुलिस अधिकारियों की अक्टूबर 2020 में बैठक हुई थी, जिसमें 2021 के जून तक निर्णायक अभियान चलाने का निर्णय हुआ था. नक्सल आंदोलन को कुचलने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से साजो समान पहुंचाया जा रहा है. इसके विरोध में 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया गया है. भाकपा माओवादियों के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय ने लिखा था कि एक अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक क्रांतिकारी प्रचार के साथ-साथ आंदोलन को जारी रखने का काम किया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग जगह पर सरकार के दमन नीति के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा. https://lagatar.in/modi-said-on-corona-in-mann-ki-baat-ignore-rumors/54868/https://lagatar.in/hec-personnel-will-not-have-to-pay-security-money-for-oxygen/54884/
https://lagatar.in/lockdown-extended-till-3-may-in-delhi/54899/
https://lagatar.in/?p=54909