Patna: बिहार के सरकारी कार्यालयों में कोरोना विस्फोट हुआ है. सीवान के हुसैनगंज की महिला बीडीओ की शनिवार को मौत हो गई. वहीं दानापुर सीओ की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ पटना जिले में तैनात 4 प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं 4 अंचलाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसके अलावा सात जिला स्तरीय अधिकारी भी कोरोना की चपेट में हैं. 45 विभागों के 92 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जबकि 25 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारी संक्रमित
कोरोना वायरस से फुलवारीशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी संपतचक के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी दानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेर के अंचलाधिकारी दुल्हन बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मसौढ़ी के अंचलाधिकारी संक्रमित हैं, इसके अलावा कोरोना से जो अधिकारी संक्रमित हुए हैं, उसमें दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट, एनडीसी, एडीएम प्रोटोकॉल, पीजीआरओ बाढ़ तथा पीएचईडी कार्यपालक अभियंता शामिल हैं.
वर्तमान में 92 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित
वर्तमान समय में 92 अधिकारी- कर्मचारी संक्रमित हैं जो होम क्वॉरंटाइन में हैं. यह संख्या आगे और बढ़ सकती है. नगर निगम में मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों में कुल 50 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 30 कर्मचारी हैं और 20 पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं, नगर निगम में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 80 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. जिसके कारण ज्यादातर सफाई कर्मी फिलहाल सुरक्षित हैं. निगम कर्मियों के संक्रमित होने से मुख्यालय और अंचल कार्यालय में थोड़ा कार्य प्रभावित हुआ है. लेकिन सफाई और नाला उड़ाही का कार्य जारी है. सभी संक्रमित स्टाफ होम आइसोलेशन में हैं.
ममता बनर्जी चुनाव बाद जायेंगी सुप्रीम कोर्ट, कहा, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग