बोकारो : मशीन खराब होने का बहाना बनाकर दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की
Ranchi/Bokaro : बोकारो सदर अस्पताल ने अल्ट्रा साउंड मशीन (USG machine) खराब होने के बहाने दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की. बोकारो जिले के पिंड्राजोर थाना ने पीड़िता की जांच के लिए सदर अस्पताल को पत्र लिखा था. लेकिन सदर अस्पताल ने जांच के बदले यह लिख दिया कि USG मशीन काम नहीं कर रहा है. अस्पताल के इस रवैये से दुष्कर्म के इस मामले की जांच प्रभावित हुई है.
Continue reading


