Lagatar desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और 'चिन्ना थाला' के नाम से मशहूर सुरेश रैना जल्द ही तमिल फिल्मों में अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे. सुरेश रैना, ड्रीम नाइट स्टोरीज (DKS) बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए रैना की कास्टिंग का ऐलान किया है. साथ ही इसके कैप्सन में लिखा -DKS प्रोडक्शन नंबर 1 में चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत है.
टीजर में रैना का दमदार अंदाज
शेयर किए टीज़र में सुरेश रैना को एक क्रिकेट स्टेडियम में फैन्स की भीड़ के बीच एंट्री करते हुए दिखाया गया है. इसकी कहानी क्रिकेट पर आधारित हो सकती है. इस फिल्म का डायरेक्शन लोगन कर रहे हैं, और प्रोडक्शन की कमान श्रवण कुमार ने संभाली है.
फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट
जैसे ही सुरेश रैना के एक्टिंग डेब्यू की खबर सामने आई, फैंस सोशल मीडिया पर खुशी से झूम उठे. एक फैन ने कमेंट किया, हेलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है.तो दूसरे ने लिखा, चिन्ना थाला अब बड़े पर्दे पर भी छा जाएगा एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ये तो कॉलीवुड पर राज करने आ रहे हैं