दरभंगा : हाईवा ने DTO की गाड़ी में मारी टक्कर, एक कर्मी की मौत, दो घायल

Darbhanga :  जिले के मब्बी थाना क्षेत्र  अंतर्गत NH-27 पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में जिला परिवहन कार्यालय डीटीओ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी . हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे वाहन करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

 

 


सुबह 5 बजे हुआ हादसा, मौके पर ही हो गई मौत


मृतक की पहचान  समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. वे दरभंगा D.T.O. ऑफिस में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब वे एनएच-27 पर वाहनों की चेकिंग अभियान में लगे हुए थे.इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

 


घायलों की स्थिति गंभीर, इलाज जारी


हादसे में गाड़ी में सवार D.T.O. कार्यालय के दो अन्य कर्मी -अजय कुमार और रवि कुमार -गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से  दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

जांच में जुटा प्रशासन, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे


घटना की सूचना मिलते ही  स्थानीय पुलिस, मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. खाई में गिरे वाहन को  क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. बोलेरो की बॉडी काटकर सब-इंस्पेक्टर का शव निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया 

 

मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया

हादसे की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर किस वाहन ने मारी. आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.