Dhanbad: उपायुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर हिम्मत एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन कोविड मरीजों को सेवा दी जा रही है. इस सेवा का होम आइसोलेशन के कोविड मरीज उपचार एवं परामर्श के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को एक हेल्थ किट भी दिया गया है. जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा ब्लड प्रेशर इत्यादि नापने की मशीन हैं. सभी होम आइसोलेट मरीजों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक 3 घंटे पर अपने वाइटल्स की डिटेल हिम्मत एप के माध्यम से दर्ज करेंगे.
alt="" class="wp-image-52727" width="837" height="559"/>
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand
News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो
यदि किसी मरीज का वाइटल्स जैसे शरीर का तापमान, ऑक्सीजन का लेवल, ब्लड प्रेशर इत्यादि अधिक या कम पाया जाता है. तब कंट्रोल रूम में अलार्म के जरिए इसकी सूचना प्राप्त होती है. जैसे ही सूचना प्राप्त होती है कंट्रोल रूम से मरीज को फोन पर संपर्क किया जाता है. उनसे उनका हाल जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यदि समस्या गंभीर होती है तो उन्हें अविलंब एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है. और समान्य स्थिति में टेलीमेडिसिन चिकित्सक उन्हें परामर्श दिया जाता है. उपायुक्त ने बताया कि https://isolate.egovdhn.in
लिंक के माध्यम से हिम्मत मोबाइल एप डाउनलोड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand
News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो