NEWS : एचईसी कंपनी को नहीं मिला 102 करोड़ का वर्क ऑर्डर
हिंदी दिवस के पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में कई कार्यक्रम का आयोजन
बच्चों ने कहा कि हिंदी हमारे देश की भाषा ही नहीं आशा और उम्मीद है
alt="" width="600" height="400" /> सेक्रेड हार्ट स्कूल में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सबसे पहले प्राचार्य नवीन कुमार, पीटीआई राकेश पांडेय और शिक्षक पवन ठाकुर ने भारतेंदु हरिश्चंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों के बीच हिंदी की दशा-दिशा और भविष्य पर भाषण और कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अंशिका सिंह, अंजुम आरा अंसारी, सुहानी कुमारी, तैयबा जबीन, अदिति रानी, तनीषा शर्मा, आर्ची कुमारी, सौम्या कुमारी, अमित कुमार, प्रियांशी कुमारी और अर्पित कुमार ने अपने-अपने विचार रखे. बच्चों ने कहा कि हिंदी हमारे देश की भाषा ही नहीं आशा और उम्मीद है. अपनी मातृभाषा का विकास किए बिना हम देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हिंदी के उत्थान में, हिंदी के विकास में और प्रचार-प्रसार में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि हिंदी मात्र भाषा, नहीं बल्कि मातृभाषा है. उन्होंने कहा कि हिंदी की स्थिति अपने देश में भले ही थोड़ी कमजोर हो, पर विदेश में इसके पांव तेजी से फैल रहे हैं. मॉरीशस, सूरीनाम और त्रिनिदाद आदि देशों में भारत की तरह हिंदी व्यवहार में लाई जाती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के विश्वविद्यालय में हिंदी की पढ़ाई होना और इंग्लैंड में प्रतिवर्ष हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन इसकी सफलता का प्रमाण है. यह एकमात्र ऐसी भाषा है जो संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने में सक्षम है. कार्यक्रम का संचालन शैल्वी सिंह और दिव्याणी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा के निर्देश पर और हिंदी शिक्षक मनोज कुमार पांडेय की देखरेख में हुआ. आयोजन को सफल बनाने में एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, संजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, शंकर कुमार, विक्रम कुमार, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, सतीश कुमार, विक्की कुमार समेत अन्य शिक्षकों और शिक्षक के उत्तर कर्मियों का योगदान रहा.
बिजली चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 8-8 हजार रुपये जुर्माना
विद्युत् विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कनीय अभियंता हरी कृष्ण केशरवानी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार की दोपहर प्रखंड के मुरकमनाई पंचायत के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिसमें पंचायत के योगियाटिल्हा निवासी भीमदेव गोस्वामी, संजय नाथ गोस्वामी, सरोजनाथ गोस्वामी तथा मुरकमनाई निवासी मो.अंसार व बरियारडीह चौक निवासी रितलाल ठाकुर शामिल हैं. साथ ही उक्त लोगों पर विभाग ने आठ-आठ हज़ार का जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी दल में ब्रजकिशोर प्रसाद, मो.जर्रार खान समेत कई विद्युतकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-boat-full-of-school-children-drowns-in-bagmati-river-15-rescued-others-missing-relief-work-underway/">मुजफ्फरपुर: स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी, 20 का रेस्क्यू, अन्य लापता, राहत-बचाव कार्य जारी [wpse_comments_template]