रामगढ़ में गांव के बाहर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

महिला की पहचान के लिए पुलिस कर रही पूछताछ

Ramgarh: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के लादी गांव के पास सोमवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला. जानकारी मिलने के बाद ओपी प्रभारी सौरभ कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पड़ताल की. महिला के बारे में पुलिस ने लोगो से पूछताछ भी किया. लेकिन पहचान नही हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भदानीनगर ओपी प्रभारी का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ जारी है. वहीं लोगों का कहना है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस की जांच जारी है.