Ranchi : केसरवानी वैश्य सभा ने रातू रोड फ्लाईओवर का नाम झारखंड रत्न डॉ बीपी केशरी के नाम पर रखने की मांग की है. इसको लेकर बुधवार को केसरवानी वैश्य सभा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ बीपी केशरी झारखंड के एक महान व्यक्तित्व थे और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
राज्यपाल से की पारसनाथ पहाड़ को संथाल आदिवासियों का धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग फागू बेसरा ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की . इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पारसनाथ पहाड़ को संथाल आदिवासियों का धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पारसनाथ पर्वत को संथाल आदिवासी 'मरांग बुरू' यानी ईश्वर के रूप में पूजते हैं और यह स्थान पीरटांड इलाके में स्थित है. फागू बेसरा ने बताया कि पारसनाथ पहाड़ की चोटी पर "युग-जाहेर थान (सरना)" और तलहटी में "दिशोम माँझी थान" स्थित है. हर साल दो प्रमुख अवसरों पर यहां पारंपरिक बोंगा पूजा होती है, जिसमें फागुन शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को युग-जाहेर दिशोम बाहा पूजा और बैशाख पूर्णिमा को धार्मिक शिकार सेन्दरा तथा लॉ-बीर बैसी का आयोजन किया जाता है.