Deoghar : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत खराब है. उनका इलाज दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा है. खुद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दिल्ली में हैं. इसी बीच शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट पर हलचल देखने को मिली जहां झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव व इरफान अंसारी करीब एक दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए. दोनों मंत्री गुरुजी से मुलाकात करने गए हैं.
एयरपोर्ट पर दोनों मंत्रियों ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा से गुरुजी स्वस्थ होकर लौटेंगे. उनकी ही देन है कि आज हमें झारखंड मिला है. उनकी तबीयत खराब है, उनको देखने हम सभी दिल्ली जा रहे हैं.