देवघर पुलिस ने चाकूबाजी मामले में चार को किया गिरफ्तार

1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद

Deoghar: शुक्रवार की रात हुई मारपीट और चाकूबाजी घटना के मामले में देवघर पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना को लेकर देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा एक टीम गठित किया गया था.

इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrest-9-criminals-every-day-1275-criminals-went-to-jail-in-the-last-143-days-know-in-which-case-how-many-arrests-have-been-made/77141/">रांची

पुलिस हर दिन 9 अपराधियों को कर रही गिरफ्तार,पिछले 143 दिनों में 1275 अपराधी गये जेल, जानें किस मामले में कितनी हुई गिरफ्तारी

1 मोबाइल जब्त

कहा कि इस टीम ने 4 अपराधियों को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम संदीप तुरी, नीतीश चंद्र अंशु, अंकुर राज और उत्तम कुमार हैं. वहीं संदीप और नीतीश के विरूद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनके पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस और 1 मोबाइल जब्त किया गया है. मौके पर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, राजीव कुमार, अजय कुमार यादव और अनुप कुमार मौजूद थे. बता दें कि शुक्रवार की रात को डीएवी स्कूल के पास बाइक सवार चार युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू से मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था.

इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम

मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा

[wpse_comments_template]