देवघरः श्रावणी मेले में VIP, VVIP व शीघ्र दर्शनम पर रहेगी रोक- सुदिव्य

Deoghar : देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर चल रही है. राज्य के पर्यटन मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में मेले की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में देवघर विधायक सहित जिले के सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस बार श्रावणी मेले में पिछले वर्ष से भी बेहतर व्यवस्था रहेगी. पूरे सावन महीने में किसी को भी वीआईपी व वीवीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. रविवार व सोमवार को शीघ्र दर्शनाम कूपन की व्यवस्था भी बंद रहेगी.

 मंत्री ने कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं व सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा. इस बार एआई तकनीक के माध्यम से मेले का संचालन किया जाएगा. श्रावणी मेले में रोजाना  लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर बाबानगरी पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था करना झारखंड सरकार की प्राथमिकता  है. मंत्री ने श्रद्धालुओं को मंदिर में सुरक्षित व सुलभ जलापर्ण के लिए मुकम्मल व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को सभी संभव प्रबंध कराने का निर्देश दिया.