सांसद विधायक के साथ उपायुक्त की ऑनलाइन बैठक, रामगढ़ में कोविड को लेकर हो रहे कार्यों की दी जानकारी

Ramgarh: कोरोना के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मांडू जयप्रकाश भाई पटेल एवं विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद को रामगढ़ में कोरोना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पहले रामगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमित लोगों से संबंधित जानकारी दी. और उनके उपचार के लिए हो रहे कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सीसीएल अस्पताल नईसराय, टाटा हॉस्पिटल घाटो, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल रजरप्पा सहित जिले के अन्य निजी अस्पतालों के साथ समन्वय किया गया है. और जिला प्रशासन द्वारा लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित अस्पतालों के चिकित्सकों से ली जा रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/b5aee652-2a9f-4fad-bf4b-d08e5be528b933-1.jpg"

alt="" class="wp-image-54462" width="834" height="556"/>
सांसद विधायक के साथ उपायुक्त की ऑनलाइन बैठक

उपायुक्त ने बताया कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए चिन्हित सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ नियमित रूप से समन्वय किया जा रहा है. एवं उन्हें समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी जा रही है. वैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो कि होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से लगातार होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. और उन्हें सभी तरह की आवश्यक जानकारियां दी जा रही है. इसके साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है.

बैठक में सांसद जयंत सिन्हा, विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, विधायक अम्बा प्रसाद ने रामगढ़ में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध दवाइयों तथा स्वास्थ्य उपकरणों आदि की जानकारी ली. और इनकी आपूर्ति, सप्लाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएमओ सीसीएल अस्पताल नईसराय, डीपीएम एनएचएम, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.