धनबादः 4 साल का इंतजार खत्म, बाबूडीह में पीएम आवास के 320 लाभुकों को मिली घर की चाबी

Dhanbad : धनबाद के बाबूडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित 320 फ्लैटों की चाबी शुक्रवार को लाभुकों को सौंप दी गई. चार वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अपने घर का सपना साकार होने पर लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. धनबाद टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने लाभुकों को औपचारिक रूप से चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश करवाया. इसके बाद मंत्री ने बाबूडीह स्थित नवनिर्मित बहुमंजिला आवासीय परिसर का उद्घाटन भी किया.

लाभुकों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से किराए के मकान में जीवन बसर करना मजबूरी थी. अब स्थायी और सम्मानजनक आशियाना मिल गया है. वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल मकान देने की योजना नहीं, बल्कि यह सामाजिक गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. गरीब, वंचित और बेघर नागरिकों को सुरक्षित आवास प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव प्रसाद महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, नगर निगम के पदाधिकारी और लाभुक उपस्थित थे.

G+4 मॉडल फ्लैटों में हैं सारी सुविधाएं 

बाबूडीह में धनबाद नगर निगम व नगर विकास विभाग की ओर से G+4 मॉडल में बनाए गए 320 आवासीय फ्लैटों में प्रत्येक में दो कमरे, एक रसोई घर, शौचालय, बिजली व जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था है. आवासीय परिसर में सीवरेज सिस्टम, सड़क, पार्किंग, सामुदायिक केंद्र और अन्य आधारभूत सुविधाओं का भी विकास किया गया है.