धनबादः 15वें वित्त आयोग की बकाया राशि को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में रोष

विधानसभा से लेकर दिल्ली तक आंदोलन की तैयारी

Dhanbad : 15वें वित्त आयोग (वर्ष 2024-25) की बकाया राशि अब तक जारी नहीं होने से नाराज धनबाद के पंचायत प्रतिनिधि एक बार फिर गोलबंद हो गए हैं. इस मुददे पर शनिवार को विशेष बैठक हुई, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, सभी जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र राशि निर्गत नहीं की गई तो विधानसभा से लेकर दिल्ली तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

 प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में केंद्र सरकार की जारी सूची में झारखंड का नाम नहीं है. इससे यह प्रतीत होता है कि झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि राशि निर्गत नहीं होने से ग्रामीण विकास के कार्य पूरी तरह ठप पड़ जाएंगे. इससे आम जनता को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ेगा. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अब चुप नहीं बैठेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से हर स्तर पर अपनी मांगों को रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर खेल मंत्री व राज्यपाल से मिलने की भी तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है.