Dhanbad : सदर अस्पताल, धनबाद सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में एंटी रेबीज वैक्सीन व एंटी स्नेक वाइल उपलब्ध कराई गई है. डीसी आदित्य रंजन ने जानकारी दी कि जिले को 5000 एंटी रेबीज वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है. साथ ही एंटी स्नेक वाइल दो दिन पहले ही सभी सीएचसी में पहुंचा दी गई है. सदर अस्पताल को 1000 एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है.
वहीं, बाघमारा, बलियापुर, धनबाद सदर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी सहित सभी प्रमुख सीएचसी को वैक्सीन की 500-500 डोज भेजी गई हैं. डीसी ने कहा कि अब कुत्ता काटने या सांप डंसने की स्थिति में मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर ही इलाज की तत्काल सुविधा उपलब्ध रहेगी. सिविल सर्जन ने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे इन वैक्सीन के अस्पताल में सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था करें.