धनबाद : बरवाअड्डा पुलिस ने चोरी के मामले में दो को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

Dhanbad : बरवाअड्डा थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान और औजार बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक लाल रंग की मोटरसाइकिल से जयनगर की ओर से आ रहे हैं. उनमें से एक के पास बैट्री और दूसरे के पास काले रंग का बैग है. सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टिम गठित की गई. टीम ने संभारी चौक पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. 

 

इस दौरान दोनों युवकों को खदेड़कर गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बैट्री, एक काला बैग तथा उसमें रखे चोरी में प्रयुक्त उपकरण, दो पलाश, एक सलाई रेंच, एक संड़सी, कांटी उखाड़ने का औजार और एक पेचकश बरामद किया गया.

गिरफ्तार युवकों की पहचान मुमताज अंसारी और मुस्ताक अंसारी के रूप में की गई है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं और अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों व दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पहले की गई चोरी के मामलों से संबंधित दो एलईडी टीवी, सोने-चांदी जैसे दिखने वाले आभूषण सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.