धनबादः पीएम आवास योजना के लाभुकों ने निगम से पूछा कब मिलेगा घर

Dhanbad : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (PMAY) के तहत धनबाद नगर निगम ने शहर के बाबूडीह बारामुड़ी 320 किफायती आवासों का निर्माण कराया है. लेकिन लाभुकों को अब तक आवात हैंडओवर नहीं किया गया है. गृह प्रवेश की तिथि बार-बार बदलने से नाराज लाभुक शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिलने निगम कार्यालय पहुंचे. लेकिन मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद लाभुकों ने निगम के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द आवास सौंपे जाने की मांग की.

लाभुकों ने कहा कि न तो उद्घाटन हुआ, न ही गृह प्रवेश की कोई अंतिम तिथि तय की गई है. इससे वे मानसिक तनाव में हैं. लाभुकों ने मांग की है कि बिना देरी के उन्हें आवास की चाबी सौंपी जाए ताकि वे अपने पक्के मकान में सुरक्षित रह सकें. लाभुकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द आवास की चाबी नहीं मिली, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.