Dhanbad : भवन प्रमंडल विभाग की 31 योजनाओं के लिए संवेदकों ने टेंडर प्रपत्र जमा किए. इन योजनाओं की अनुमानित राशि लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये है, जिनमें फूड ग्रेन गोदाम का निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण और विभिन्न भवनों की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं.
टेंडर प्रक्रिया के दौरान थाना परिसर में काफी गहमा-गहमी बनी रही. दर्जनों संवेदकों ने तय समय सीमा के भीतर अपने प्रपत्र जमा किए. इस दौरान विभागीय कर्मियों ने भी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा. बता दें कि दो दिन पहले 14 जुलाई को टेंडर फॉर्म की बिक्री की गई थी. इस दौरान विभिन्न ग्रुपों ने 100 से अधिक फॉर्म खरीदे थे.
संवेदकों की मांग, ऑनलाइन टेंडर प्रणाली अपनाए विभाग
संवेदक सुभाष चौधरी ने बताया कि भले ही वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो, लेकिन सभी संवेदक मांग करते हैं कि भवन प्रमंडल विभाग भी अन्य विभागों की तरह ऑनलाइन टेंडरिंग प्रणाली अपनाए. उनका कहना है कि ऑनलाइन टेंडरिंग पारदर्शिता बढ़ाती है, समय की बचत होती है और संवेदकों को भीड़-भाड़ और जटिल प्रक्रियाओं से राहत मिलती है. संवेदकों ने उम्मीद जताई की कि भवन प्रमंडल विभाग जल्द ही डिजिटल प्रणाली को अपनाकर टेंडर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुगम और प्रभावी बनाएगा, जिससे सरकारी कामों की गुणवत्ता और जवाबदेही में भी सुधार होगा.