बुजुर्ग और दिव्यांग परिजनों के सहारे पहुंचे
सुबह 7:00 बजे से निरसा प्रखंड के 293 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. सुबह मतदान का प्रतिशत काम रहा, परंतु 10:00 से 11:00 के बीच मतदान का प्रतिशत तेजी से बढा. पहली बार मतदान में हिस्सा ले रहे मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया. युवाओं से ज्यादा जोश में बुजुर्ग नजर आए. निरसा दक्षिण पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 222 वार्ड नंबर 5 में 90 वर्षीय अब्दुल मजीद मलिक शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हुए भी छड़ी के सहारे स्वयं चलकर मतदान केंद्र पहुंचे तथा मतदान किया. निरसा दक्षिण पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 223 में 80 वर्षीय शमसुद्दीन अपने पुत्रों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे तथा मत का प्रयोग किया. वहीं सिजुआ पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 20 में दोनों पैर से दिव्यांग प्रियंका कुमारी परिजनों के सहारे पहुंची तथा मत का प्रयोग किया.सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान
प्राथमिक विद्यालय खुशरी में सबसे ज्यादा 99.55 जबकि सबसे कम 239 बूथ में मात्र 34 प्रतिशत मतदान हुआ. खुशरी में 93.56% मतदान हुआ, जबकि सेंट्रल पुलिस स्थित बूथ संख्या 239 में सबसे कम 34% मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विकास कुमार राय ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र में कुल 238 मतदाता हैं. सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति ललक दिख रही थी. ज्यादा मतदान करने के लिए वहां के मतदाता बधाई के पात्र हैंयअपर्णा, अरुप एवं अशोक मंडल ने भी डाला वोट
गांव की सरकार बनाने में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अपने गांव पोद्दारडीह मध्य विद्यालय में मतदान किया, वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने राजा कोलियरी स्थित मतदान केंद्र में वोट दिया. झामुमो नेता अशोक मंडल ने बरबिंदिया स्थित मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-69-81-percent-voting-in-the-last-phase-of-panchayat-elections/">गिरिडीह: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 69.81 प्रतिशत मतदान [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/giridih-69-81-percent-voting-in-the-last-phase-of-panchayat-elections/">