Search

गिरिडीह : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 69.81 प्रतिशत मतदान

Giridih : गिरिडीह (Giridih) पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 27 मई शुक्रवार को 69.81 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चरण में जिले के बगोदर, डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड में वोट पड़े. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी जमकर लोग घर से बाहर निकले और जमकर वोट डाले. चौथे चरण में जिन तीन प्रखंडों में आज मतदान हुआ है, उनमें डुमरी और पीरटांड़ में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर मतदान का बहिष्कार किया था. हालांकि इस पोस्टरबाजी का कोई असर देखने को नहीं मिला. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने बेखौफ होकर वोटिंग की है. डुमरी प्रखंड में कुल 70.74 और पीरटांड़ प्रखंड में 70.28 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. बगोदर प्रखंड में 68.21 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 9 बजे तक 20.76 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन धीरे_धीरे इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई. 11 बजे 42.45 और दोपहर एक बजे 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ था . यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/76-50-percent-polling-with-peace-in-nirsa-and-govindpur-blocks-of-dhanbad/">धनबाद

के निरसा और गोविंदपुर प्रखंड में शांति के साथ 76.50 प्रतिशत मतदान [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp