पूर्व विधायक को रिम्स से लेकर एम्स रवाना हुई धनबाद पुलिस
Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में चार्जशीटेड झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद पुलिस रविवार को इलाज के लिए रिम्स रांची से लेकर एम्स दिल्ली के लिए रवाना हुई. दिल्ली एम्स में यदि पूर्व विधायक भर्ती नहीं हुए, तो उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. ज्ञात हो कि नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजीव सिंह पिछले छह वर्षों से जेल में बंद हैं. पिछले जुलाई में तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया था. रिम्स में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर कोर्ट से एम्स दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगी गई. बीमारियों का ब्योरा रखते हुए कोर्ट से मांग की गई कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा जाए. कोर्ट के आदेश पर जेल आईजी ने उन्हें एम्स ले जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद रविवार को उन्हें रिम्स से एम्स ले जाया गया.पुलिस को सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश
पुलिस केंद्र धनबाद से संजीव सिंह को एम्स ले जाने वाले पुलिस पदाधिकारी को 10 फरवरी 2024 तक की स्वीकृति प्रदान है. इसके बाद यदि उन्हें एम्स में रखना पड़ा तो तत्काल इसकी सूचना देनी होगी. इलाज से संबंधित रोज की विवरणी दूरभाष पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. इलाज से संबंधित कागजात ईमेल के माध्यम से एसएसपी धनबाद को भेजना है. इलाज के दौरान बंदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली के हौज खास थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है. यदि उन्हें एम्स में भर्ती नहीं किया गया तो तिहाड़ जेल में रखने का निर्देश है.इंस्पेक्टर समेत पुलिस के 17 जवानों की टीम गई साथ
संजीव सिंह को एम्स ले जाने के लिए धनबाद पुलिस की 17 सदस्यीय टीम रांची पहुंची थी. टीम में एक इंस्पेक्टर, दो जमादार और 14 आरक्षी शामिल हैं, जो संजीव सिंह की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इनके अलावा हौज खास थाना पुलिस से भी मदद ली जाएगी. टीम रविवार को ही रांची पहुंची और दे रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sohrai-festival-gives-the-message-of-love-for-nature-and-humanity-marandi/">साहिबगंज: प्रकृति से प्रेम व मानवता का संदेश देता है सोहराई पर्व- मरांडी [wpse_comments_template]