पूर्व सीएम ने कॉलेज में सोहराई पर्व पर समारोह में लिया भाग
Sahibganj : झारखंड का प्रसिद्ध पर्व सोहराई के अंतिम दिन रविवार को साहिबगंज महाविद्यालय में आदिवासी कल्याण छात्रावास की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समारोह में झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शरीक हुए. उन्होंने बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के साथ मांदर की थाप पर युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर नृत्य का आनंद भी लिया. कहा कि सोहराई पर्व प्रकृति प्रेम व मानवता का संदेश देता है. दुखों को अपनी मेहनत से खुशी में बदलने और फिर उस खुशी को सबके साथ बांटना ही सोहराई पर्व है. यह पर्व आदिवासी सभ्यता व संस्कृति के दर्शन के साथ झारखंड में सशक्त व विकसित होते आदिवासी समाज का प्रतीक भी है. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी युवाओं ने अपनी मेहनत से शिक्षा हासिल कर समाज को बदलने का काम किया है. लेकिन अफसोस है कि राज्य की वर्तमान सरकार शिक्षा सहित आदिवासी युवाओं व समाज के उत्थान के लिए कुछ नही कर रही है. समारोह में राजमहल विधायक अनंत ओझा, डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डीएसओ अमर प्रसाद, आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक विनोद मुर्मू, सचिव लक्ष्मण टुडू, अजय टुडू, लक्ष्मी टुडू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-man-was-stealing-mobile-from-customers-pocket-beaten-severely/">धनबाद: ग्राहक की पॉकेट से मोबाइल चुरा रहा था, जमकर धुनाई [wpse_comments_template]