Dhanbad : बलियापुर प्रखंड के आसनबनी गांव में 11 जुलाई को रैयतों के साथ हुई बर्बर कार्रवाई के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर है. इसे लेकर शुक्रवार को विस्थापन-विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जनाक्रोश सभा हुई. इसमें झामुमो, कांग्रेस व भाकपा (माले) के नेताओं ने जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण रैयत महिलाएं शामिल हुईं. सभा को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रैयतों पर जो अत्याचार हुआ वह शर्मनाक है. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यदि 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सेल चासनाला के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
उन्होंने कहा कि धरना तब तक चलेगा, जब तक सभी दोषियों को जेल नहीं भेजा जाता. कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि यह केवल बाहरी तत्वों की करतूत नहीं थी, प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत भी साफ दिखती है. यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे. सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में युवाओं व बुजुर्गों की उपस्थिति रही.