धनबादः SDO कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बने शेड का उद्घाटन

Dhanbad : धनबाद के SDO कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए नवनिर्मित शेड का उद्घाटन शनिवार को किया गया. धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय व महासचिव जीतेंद्र कुमार ने शेड का उद्घाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे. अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना बार एसोसिएशन की प्राथमिकता है. कोर्ट परिसर में लंबे समय से अधिवक्ताओं को बैठने व कार्य करने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं थी. बारिश व धूप में सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब इस शेड के बनने से अधिवक्ताओं को काफी राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है. आने वाले समय में अधिवक्ताओं की अन्य आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी. यह कार्य सभी के सामूहिक प्रयास और सहयोग का परिणाम है. अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें कोर्ट परिसर में काम करते समय मौसम की मार से थोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने भविष्य में और सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था, शौचालय व डिजिटल सूचना बोर्ड जैसी आवश्यकताओं को भी पूरा करने की मांग रखी.