Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर बेलगड़िया में डीएमएफटी की टीम ने मत्स्य पालन व मशरूम कल्टिवेशन को लेकर सोमवार को जागरूकता बैठक की. बैठक का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना और उन्हें स्थायी आजीविका का अवसर उपलब्ध कराना है. डीएमएफटी पीएमयू व जेआरडीए की संयुक्त बैठक में टीम लीडर शैलेश तिवारी ने बताया कि बेलगड़िया के दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार कर आधुनिक मत्स्य पालन प्रणाली (आरएस सिस्टम) की शुरुआत की जाएगी. साथ ही मछलियों की हेचरी, स्टोरेज के लिए स्टोर रूम, बिक्री के लिए वेंडिंग जोन व परिवहन के लिए दो वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि करीब एक करोड़ रुपये की इस योजना के तहत 20 से 30 लोगों की रजिस्टर्ड कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाई जाएगी, जिसका बैंक खाता खोला जाएगा. योजना के वर्किंग कैपिटल में लाभार्थियों को 20 से 25 प्रतिशत अंशदान देना होगा. वहीं, तालाबों का जीर्णोद्धार जेआरडीए द्वारा किया जाएगा. लोगों को प्रशिक्षण मत्स्य पालन विभाग द्वारा दिया जाएगा. इससे बेलगड़िया के लोगों को स्वरोजगार से जुड़कर अच्छी आय का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह की 40 से 45 महिलाओं के साथ मशरूम कल्टिवेशन योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से महिलाएं इस योजना का संचालन करेंगी.यह परियोजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है.