Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने जिले में खेलकूद व कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित कला भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम, ओपन थिएटर, कार्यालय कक्ष सहित पूरे परिसर का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने भवन की साफ-सफाई, रख-रखाव, स्टाफ की प्रतिनियुक्ति, कार्यक्रमों की बुकिंग व्यवस्था व आय-व्यय की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. कहा कि कला भवन को जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कला भवन का निर्माण जिले के खिलाड़ियों और कलाकारों को बेहतर सुविधाएं व मंच देने के उद्देश्य से किया गया है. उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. खिलाड़ियों एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. निरीक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व केयर टेकर उपस्थित थे.