Dhanbad : झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन का नौवां प्रांतीय अधिवेशन धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित राजविलास रिसॉर्ट में भव्य रूप से आयोजित किया गया. अधिवेशन में रांची सहित राज्यभर के 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल को शपथ दिलाई और उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा. इस अवसर पर विभिन्न जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने सम्मिलित होकर मारवाड़ी समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने विचार और योजनाएं साझा कीं.
रांची जिला सम्मेलन की ओर से सम्मान
कार्यक्रम के दौरान रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सुरेश चंद्र अग्रवाल का अभिनंदन किया गया. उन्हें शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, रांची जिला द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों और सदस्यता अभियान को लेकर उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया.
स्मारिका “नई उमंग” का विमोचन
समारोह में सम्मेलन की गतिविधियों और सामाजिक दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करने वाली स्मारिका "नई उमंग" का भी विमोचन किया गया. इस स्मारिका में समाज के विविध पक्षों, विचारों और सेवा कार्यों को संकलित किया गया है. अपने संबोधन में नए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन को एक वैचारिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने युवा व मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया. अधिवेशन में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राजकुमार केडिया, सांसद ढुल्लू महतो, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.