धनबाद :  गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत,  जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad : सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित नुनूडीह में गुरुवार को गर्भवती महिला रीना देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका गिरिडीह की निवासी थी. जिसकी दो वर्ष पूर्व नुनूडीह के रहने वाले  अमन गोराई से शादी हुई थी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. 

 

सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से मृतका के मायके में कोहराम मच गया है. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. 

 

परिजनों के अनुसार, रीना करीब दो माह की गर्भवती थी और रक्षाबंधन में मायके आने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई. वहीं मृतका की मां गुड़िया देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी के बाद से ही रीना को दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार देर रात रीना की हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो. उन्होंने यह भी कहा इस घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली. वहीं सुदामडीह थाना के एएसआई मार्शल तुर्की का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.