धनबाद : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, आईजी ने दिए आवश्यक निर्देश

Dhanbad : एक अगस्त को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में प्रस्तावित राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गड़िदेशी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. समाहरणालय स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में आयोजित बैठक में आईजी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी सुरक्षा पहलुओं पर गहन चर्चा की.

 

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, ट्रैफिक मूवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी-बॉक्स, मीडिया सेंटर, मंच, प्रवेश एवं निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 

आईजी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए क्योंकि कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य अति विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति संभावित है. समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया और सुरक्षा इंतजामों की रूपरेखा साझा की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.